बार्सिलोना| भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी 500 बार्सिलोना ओपन के क्वालीफायर में यूक्रेन के इलिया मारचेंको को 3-6, 6-2, 7-5 से हराया और अब वह इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंचने से एक कदम दूर रह गए हैं। 136वीं रैकिग के नागल का मुख्य ड्रॉ में पहुंचने के लिए मुकाबला इटली के थॉमस फैबियानो से होगा।
स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने 11 बार बाíसलोना ओपन का खिताब जीता है।
नागल पिछले कुछ समय से यूरोप में खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्हें हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वालीफाईंग राउंड में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा नागल को एटीपी 250 सरदेग्ना ओपन के शुरूआती दौर में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक से हार मिली थी।