नयी दिल्ली: एशियाई खेलों में भारत की पदक उम्मीद को उस समय झटका लगा जब राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ऊंची कूद खिलाड़ी तेजस्विन शंकर गर्दन में खिंचाव के कारण इस बहु खेल प्रतियोगिता से हट गए।
दिल्ली के इस 19 साल के खिलाड़ी ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। तेजस्विन चार साल की छात्रवृत्ति पर कन्सास राज्य विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स कर रहे हैं।
एएफआई सचिव सीके वाल्सन ने बताया,‘‘उसने हमें संक्षिप्त ईमेल भेजते हुए सूचित किया है कि वह एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उसने ईमेल में लिखा है कि उसकी गर्दन में खिंचाव है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऊंची कूद में गर्दन की अहम भूमिका होती है, शायद इसलिए मुझे लगता है कि उसने खेलों से हटने का फैसला किया है। वह पदक का दावेदार था इसलिए यह हमारे और देश के लिए झटका है।’’
तेजस्विन ने मार्च में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान 2.28 मीटर की कूद लगाते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने दो साल पहले के अपने ही 2 .26 मीटर के रिकार्ड में सुधार किया। पिछले महीने अमेरिका के टेक्सास में उन्होंने एक प्रतियोगिता के दौरान 2.29 मीटर की कूद लगाई।
इंचियोन 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता ने 2.25 मीटर की कूद लगाई थी।