Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑनलाइन टेनिस में सेरेना और शारापोवा को हराकर टेलर ने किए 10 लाख डॉलर दान

ऑनलाइन टेनिस में सेरेना और शारापोवा को हराकर टेलर ने किए 10 लाख डॉलर दान

सेरेना विलियम्स और मरिया शारापोवा को ऑनलाइन टेनिस चैम्पियनशिप में हराकर अमेरिका के टेलर फिट्स ने टूर्नामेंट जीता।

Reported by: Bhasha
Updated on: May 04, 2020 15:44 IST
Taylor Fritz- India TV Hindi
Image Source : GETTY Taylor Fritz

लास एंजिलिस|  टेनिस जगत की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और मरिया शारापोवा को ऑनलाइन टेनिस चैम्पियनशिप में हराकर अमेरिका के टेलर फ्रिट्स ने टूर्नामेंट जीता। इस तरह टूर्नामेंट से जीती 10 लाख डॉलर ईनामी राशि को वो अमेरिका में भूखें बच्चों की मदद के लिए दान कर देंगे। 

दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी फ्रिट्स, सोशल मीडिया स्टार एडिसन रे ने जापान के केइ निशिकोरि और डीजे स्टीव ओकी को हराकर ‘स्टे एट होम स्लैम’ चैलेंज जीता।

इसमें वीनस विलियम्स और नाओमी ओसाका ने भी भाग लिया था। जबकि जॉन मैकेनरो ने इसकी कमेंट्री की।

ये भी पढ़ें : निक कर्गियोस ने राफेल नडाल को भेजा इंस्टाग्राम लाइव चैट का निमंत्रण, टेनिस कोर्ट में रहे हैं तनावपूर्ण संबंध

फ्रिट्स और रे ने ईनामी राशि ‘नो किट हंगरी’ को दी जो अमेरिका में बच्चों में भुखमरी से बचाव के लिये काम कर रहा है। सभी प्रतियोगियों को अपनी पसंदीदा चैरिटी को देने के लिये 25000 डॉलर मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement