मुंबई। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरूवार को घोषणा की कि कंपनी उन भारतीय खिलाड़ियों को अल्ट्रोज कार देगी जो तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गये थे। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक, पहलवान दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम रविवार को समाप्त हुए टोक्यो खेलों में चौथे स्थान पर रही थी।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मानक स्थापित किये और देश के कई युवा खिलाड़ियों को खेल में आने के लिये प्रेरित किया। ’’
टाटा मोटर्स के ‘पैसेंजर वेहिकल बिजनेस’ के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘भारत के लिये यह ओलंपिक पदक और पोडियम पर रहने वाले खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। हमारे कई खिलाड़ी पोडियम पर पहुंचने के करीब पहुंचे। वे भले ही पदक से चूक गये हों लेकिन उन्होंने अपने समर्पण से लाखों भारतीयों का दिल जीत लिया और वे भारत में उभरते हुए खिलाड़ियों के लिये सच्ची प्रेरणा हैं। ’’
वहीं लखनऊ की एक रीयल स्टेट कंपनी ने स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के लिये पांच लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की।
‘वी प्लस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ ने इसके अलावा ओलंपिक चैम्पियन के लिये अन्य सुविधायें देने और उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की।