भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गुणनसेकरन ने अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) मेन्स वर्ल्डकप के ग्रुप-डी के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। सबसे पहले साथियान ने फ्रांस के सिमोन गाउजी को हराया इसके बाद उन्होंने डेनमार्क के ग्रोथ जोनाथन को मात दी। साथियान की फ्रांसिस खिलाड़ी सिमोन गाउजी पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट की 17वीं सीड साथियान 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर मौजूद साथियान ने दमदार वापसी की करते हुए रैंकिग में उनसे आठ स्थान उपर सिमोन गाउजी को मात दी। इस जीत के बाद साथियान ने दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के ग्रोथ जोनाथन को हराया।
इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत साथियान ग्रुप डी में चार अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
साथियान ने पहले मुकाबले में गाउजी को 11-13, 9-11, 11-8, 14-12, 7-11, 11-5, 11-8 से हराया। वहीं जोनाथन को 11-3, 12-10, 7-11, 16-14, 8-11, 11-8 से मात दी।
इस टूर्नामेंट में साथियान भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। साथियान का मुकाबला स्वीडन के जोनाथन ग्रोथ के साथ है।