![Table tennis, sports, indian chaina, international competitions, November](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कहा है कि जर्मनी और थाईलैंड द्वारा मेजबानी से पीछे हटने के बाद इस साल नवंबर में पुरुषों और महिलाओं की विश्व कप प्रतियोगिता चीन में आयोजित की जाएगी। चीनी टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘हम अंधकार से बाहर निकल कर टेबल पर अपनी वापसी का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।’’
आईआईटीएफ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगितओं के स्थगित या रद्द होने के दौरान अप्रैल में रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर दिया था। आईटीटीएफ फाइनल्स में 16 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
यह भी पढ़ें- डोमिनिक थीम के हाथों हार के साथ ही सुमित नागल का यूएस ओपन में सफर हुआ खत्म
विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमे एक देश से अधिकत्म दो खिलाड़ी हो सकते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में कई सारे खेल आयोजन प्रभावित हुए हैं। इस महमारी के कारण कई बड़े इंडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, एंडी मरे और दिमित्रोव हुए बाहर
हालांकि इस बीच फुटबॉल और क्रिकेट जैसे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू किया गया लेकिन इसमें कई तरह के स्वास्थ्य से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के बाद ही इसकी अनुमति दी गई थी।
इसके अलावा मुकाबलों के दौरान दर्शकों के आने की भी अनुमति नहीं दी गई है।