Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नवंबर से शुरू होंगी टेबल टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं

नवंबर से शुरू होंगी टेबल टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं

आईआईटीएफ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगितओं के स्थगित या रद्द होने के दौरान अप्रैल में रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर दिया था। आईटीटीएफ फाइनल्स में 16 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 04, 2020 16:25 IST
Table tennis, sports, indian chaina, international competitions, November
Image Source : GETTY IMAGES Table tennis

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कहा है कि जर्मनी और थाईलैंड द्वारा मेजबानी से पीछे हटने के बाद इस साल नवंबर में पुरुषों और महिलाओं की विश्व कप प्रतियोगिता चीन में आयोजित की जाएगी। चीनी टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि, ‘‘हम अंधकार से बाहर निकल कर टेबल पर अपनी वापसी का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।’’ 

आईआईटीएफ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतियोगितओं के स्थगित या रद्द होने के दौरान अप्रैल में रैंकिंग को फ्रीज (स्थिर) कर दिया था। आईटीटीएफ फाइनल्स में 16 शीर्ष रैंकिंग वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

यह भी पढ़ें- डोमिनिक थीम के हाथों हार के साथ ही सुमित नागल का यूएस ओपन में सफर हुआ खत्म

विश्व कप में 20 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमे एक देश से अधिकत्म दो खिलाड़ी हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में कई सारे खेल आयोजन प्रभावित हुए हैं। इस महमारी के कारण कई बड़े इंडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, एंडी मरे और दिमित्रोव हुए बाहर

हालांकि इस बीच फुटबॉल और क्रिकेट जैसे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू किया गया लेकिन इसमें कई तरह के स्वास्थ्य से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के बाद ही इसकी अनुमति दी गई थी।

इसके अलावा मुकाबलों के दौरान दर्शकों के आने की भी अनुमति नहीं दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement