Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. स्विमिंग फेडरेशन ने खेल मंत्रालय से स्विमिंग पूल को खोलने का किया आग्रह

स्विमिंग फेडरेशन ने खेल मंत्रालय से स्विमिंग पूल को खोलने का किया आग्रह

भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने खेल मंत्रालय से खेल परिसरों के अंदर स्विमिंगपूल्स को फिर से खोलने के लिये गृह मंत्रालय से सहमति लेने का आग्रह किया है।

Reported by: Bhasha
Published : May 20, 2020 17:25 IST
स्विमिंग फेडरेशन ने...
Image Source : GETTY IMAGES स्विमिंग फेडरेशन ने खेल मंत्रालय से स्विमिंग पूल को खोलने का किया आग्रह

नई दिल्ली। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने खेल मंत्रालय से खेल परिसरों के अंदर स्विमिंगपूल्स को फिर से खोलने के लिये गृह मंत्रालय से सहमति लेने का आग्रह किया है ताकि शीर्ष तैराक फिर से अभ्यास शुरू कर सकें। कोविड-19 लॉकडाउन के चौथे चरण के लिये गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों में खेल परिसर और स्टेडियमों को दर्शकों के बिना खोलने की अनुमति दी गयी है जिससे अभ्यास शिविर फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन स्विमिंगपूल और जिम पहले की तरह बंद रहेंगे जिसके कारण एसएफआई को खेल मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को पत्र लिखना पड़ा।

एसएफआई महासचिव मोनाल चौकसी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘स्टेडियमों और खेल परिसरों को फिर से खोलने का आदेश दिया गया है, इसलिए हमने खेल मंत्री, साइ और आईओए को पत्र लिखकर गृह मंत्रालय से आग्रह करने को कहा है जिससे कम से कम शीर्ष तैराक फिर से अभ्यास शुरू कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तैराकों को स्विमिंगपूल में उतरे हुए दो महीने से भी अधिक समय हो गया है।’’

एसएफआई के अनुसार शीर्ष तैराकों के लिये तरणताल खोलना ‘मनोरंजन के लिये तैराकी’ जैसा नहीं है जिसे कि गृह मंत्रालय के निर्देशों में अनुमति नहीं दी गयी है। चौकसी ने कहा, ‘‘मनोरंजन के लिये स्विमिंगपूल और खिलाड़ियों के लिये स्विमिंगपूल में अंतर होता है। अगर वे तैराक खेल परिसरों में बने स्विमिंगपूल में अभ्यास करते हैं तो यह गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप है।’’

एसएफआई ने उन तैराकों को अभ्यास शुरू करने की अनुमति देने के लिये कहा है जिन्होंने अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के लिये ‘बी’ क्वालीफिकेशन मानदंड हासिल किया है। इनमें वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज, कुशाग्र रावत और अद्वैत पागे शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement