नूर सुल्तान (कजाकिस्तान)| ओलम्पिक में रजत पदक जीत चुके भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार को यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सुशील को पुरुषों के 74 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबैजान के खादजिमुराद गधजियेव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी।
वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके गधजियेव के खिलाफ मैच हारकर सुशील टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ी ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलम्पिक में पदक जीते थे।
सुशील ने मैच की दमदार शुरुआत की और 8-2 की बढ़त बना ली। हालांकि, गधजियेव वापसी करने में कामयाब रहे और भारतीय खिलाड़ी की बढ़त केवल 9-6 तक रह गई। इसके बाद, गधजियेव पूरी तरह से सुशील पर हावी हो गए और दमदार वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त बना ली और फिर मुकाबले को 11-9 से जीत लिया।