Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं सुपरस्टार मेसी

तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं सुपरस्टार मेसी

Reported by: IANS
Published : October 16, 2017 14:14 IST
lionel messi, antonella roccuzzo
lionel messi, antonella roccuzzo

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुजो ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रोक्कुजो ने इंस्टाग्राम पर मेसी और अपने दो बच्चों के साथ एक फोटो साझा की है। इसमें तीनों को रोक्कुजो के पेट को छूते दिखाया गया है। इस फोटो के साथ रोक्कुजो ने अपने संदेश में लिखा, "पांच का परिवार।"

मेसी और रोक्कुजो के दो बच्चे-थियागो (4) और माटेओ (2) हैं। रोक्कुजो ने अपने गर्भवती होने की घोषणा अर्जेंटीना में मातृ दिवस के दिन की। मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त रोक्कुजो से इस साल जुलाई में अपने गृहनगर रोसारियो में शादी की थी। उनका गृहनगर ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर दूर है। 

अर्जेटीना ने हाल ही में मेसी की हैट्रिक के दम पर इक्वाडोर को 3-1 से मात देकर विश्व कप क्वालीफायर में जीत हासिल करते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश किया। मेसी अगले साल अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ अपना चौथा विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement