Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. न्यूजीलैंड में 13 जून से बिना दर्शकों के शुरू होगा सुपर रग्बी टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड में 13 जून से बिना दर्शकों के शुरू होगा सुपर रग्बी टूर्नामेंट

दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 11, 2020 15:30 IST
Super Rugby , New Zealand
Image Source : GETTY Super Rugby

न्यूजीलैंड में कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद 13 जून से पांच टीमों की सुपर रग्बी (घरेलू प्रतियोगिता) प्रतियोगिता शुरू होगी। इस टूर्नामेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है। इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए चार सप्ताह का समय मिलेगा। 

दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी। 

न्यूजीलैंड रग्बी के मुख्य कार्यकारी मार्क रोबिनसन ने कहा, ‘‘ पांच विश्वस्तरीय कीवी टीमों 10 हफ्तों तक 20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी। मुझे पता है रग्बी के खिलाड़ी और प्रशंसक इससे रोमांचित होंगे’’ 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में बुधवार से खुल सकते हैं टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़े हुए हैं। इसकी वजह से कई देशों को भारी आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में धीरे-धीरे खेलों को फिर से बहाल करने पर विचार किया जा रहा है।

रग्बी के अलावा यूरोप के कई सारे देश अपने फुटबॉल के नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि आयोजकों के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि कई सारे फुटबॉल लीग के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ऐसे में खेल आयोजन को फिर से बहाल करने में एक बड़ा झटका माना जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद फेडरेशन अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement