न्यूजीलैंड में कोविड-19 महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद 13 जून से पांच टीमों की सुपर रग्बी (घरेलू प्रतियोगिता) प्रतियोगिता शुरू होगी। इस टूर्नामेंट को सुपर रग्बी एओटेरोआ के नाम से जाना जाता है। इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों के खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए चार सप्ताह का समय मिलेगा।
दस सप्ताह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर टीम विरोधी टीम के साथ घरेलू और उनके मैदान पर मैच खेलेगी।
न्यूजीलैंड रग्बी के मुख्य कार्यकारी मार्क रोबिनसन ने कहा, ‘‘ पांच विश्वस्तरीय कीवी टीमों 10 हफ्तों तक 20 मैचों में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे कई लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी। मुझे पता है रग्बी के खिलाड़ी और प्रशंसक इससे रोमांचित होंगे’’
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में बुधवार से खुल सकते हैं टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़े हुए हैं। इसकी वजह से कई देशों को भारी आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में धीरे-धीरे खेलों को फिर से बहाल करने पर विचार किया जा रहा है।
रग्बी के अलावा यूरोप के कई सारे देश अपने फुटबॉल के नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि आयोजकों के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि कई सारे फुटबॉल लीग के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ऐसे में खेल आयोजन को फिर से बहाल करने में एक बड़ा झटका माना जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद फेडरेशन अपनी तरफ से पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है।