Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सुनील छेत्री 2019 एशियाई कप के प्रशंसकों द्वारा चुने गए पसंदीदा खिलाड़ी

सुनील छेत्री 2019 एशियाई कप के प्रशंसकों द्वारा चुने गए पसंदीदा खिलाड़ी

छेत्री ने ग्रुप चरण में दो गोल किये थे । दोनों गोल थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से जीते मैच में किये गए । भारत अंतिम 16 में प्रवेश के करीब पहुंचा लेकिन यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गया । 

Edited by: Bhasha
Published : August 01, 2020 22:11 IST
Sunil Chhetri, Asian Cup Fans, Football, sports
Image Source : TWITTER/INDIANFOOTBALL Sunil Chhetri

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को प्रशंसकों ने 2019 एएफसी एशियाई कप का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी चुना है। उन्होंने उजबेकिस्तान के एल्डोर शोमुरोदोव को पछाड़ा । छेत्री को 51 जबकि शोमुरोदोव को 49 वोट मिले । एशियाई फुटबाल परिसंघ ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ 19 दिन, 561856 वोट और एशियाई कप के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का फैसला । सुनील छेत्री को बधाई ।’’ 

छेत्री ने ग्रुप चरण में दो गोल किये थे । दोनों गोल थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से जीते मैच में किये गए । भारत अंतिम 16 में प्रवेश के करीब पहुंचा लेकिन यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गया । 

एएफसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह रायशुमारी कराई थी । भारत के लिये 115 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छेत्री सर्वाधिक 72 गोल कर चुके हैं । उनसे अधिक गोल सक्रिय फुटबॉलरों में सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं । 

छेत्री अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी से भी आगे हैं ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement