Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कतर के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद सुनील छेत्री ने इस ख़ास अंदाज में दी टीम को बधाई

कतर के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद सुनील छेत्री ने इस ख़ास अंदाज में दी टीम को बधाई

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।

Reported by: IANS
Published on: September 11, 2019 14:31 IST
Sunil Chettri, Captain Indian Football Team- India TV Hindi
Image Source : AIFF IMAGE Sunil Chettri, Captain Indian Football Team

नई दिल्ली। एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ यहां फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाले भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ यहां गोल रहित ड्रॉ खेला। हलांकि, छेत्री बुखार के कारण इस मैच में खेलने के लिए मैदान पर नहीं उतरे।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।

मैच के बाद छेत्री ने ट्वीट किया, "प्रिय भारत, यह मेरी टीम है और ये मेरे लड़के हैं! इस समय मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूं, इसका वर्णन नहीं कर सकता। तालिका के हिसाब से यह एक बड़ा परिणाम नहीं है, लेकिन मुकाबले के संदर्भ में यह बड़ा है। कोचिंग स्टाफ और ड्रेसिंग रूम को इसका बहुत बड़ा श्रेय जाता है।"

भारतीय टीम 15 अक्टूबर को कोलकाता में क्वालीफायर के तीसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement