मुंबई: भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया पर उनके भावनात्मक वीडियो का इतना असर पड़ेगा और उन्होंने समर्थन करने के लिये स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का भी शुक्रिया अदा किया।
छेत्री इंटरकांटिनेंटल कप में कीनिया के खिलाफ भारत के लिये अपना 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने भारत के खेल प्रेमियों से ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर टीम का खेल स्टेडियम आकर देखने की अपील की।
भारतीय क्रिकेट कप्तान कोहली ने भी उनकी इस अपील का समर्थन किया। छेत्री ने कहा, ‘‘यह वीडियो विशेष मौके लिये नहीं था। मेरा फोन हैंग (अटक) हो गया है। मैं नहीं जानता था कि इसका इतना असर होगा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इसका समर्थन किया। यह सरल सा संदेश है।’’
भारत इंटरकांटिनेंटल कप में शुरूआती मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की लेकिन स्टेडियम काफी खाली रहा। जिससे छेत्री ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में फुटबाल प्रेमियों को मैदान पर आकर उनका समर्थन करने की अपील की।
छेत्री ने कहा, ‘‘हमने मैच खेला। हमने ‘ब्लू पिलग्रिम्स’ और मुंबई के कुछ प्रशंसकों के साथ जश्न मनाया लेकिन मैं संदेश झींगन से बात कर रहा था कि केरल में फुटबाल ने इतना अच्छा क्यों किया है, चेन्नई में भी और बीएफसी भी अच्छा कर रहा है। इसमें केरला ब्लास्टर्स क्लब सबसे अच्छा है क्योंकि एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की बात भी नहीं सुन सकता क्योंकि वहां का माहौल ही ऐसा होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप 90 मिनट मैदान पर जीवंत माहौल चाहते हो , हम ऐसा ही महसूस करना चाहते हैं। लेकिन हमें यहां ऐसा महसूस नहीं हुआ। मैं आपको सुनील छेत्री को देखने का आग्रह नहीं करूंगा , लेकिन जब हम अपनी टीम की नीली टीशर्ट पहने हैं तो लोगों का समर्थन हमारे लिये शानदार होगा।’’
छेत्री ने कहा, ‘‘इसलिये मैंने ट्विटर का सहारा लिया। मैंने नहीं सोचा था कि इसे इतने हिट मिलेंगे। मुझे वाट्सअप पर 1000 संदेश मिले। मैं उम्मीद करता हूं कि हर कोई इसे सही तरीके से लेगा क्योंकि यह दिल से निकली आवाज थी , इसमें कोई एजेंडा नहीं छुपा था। मैं इससे जुड़ने के लिये सभी का शुक्रिया अदा करूंगा , इससे सचमुच मदद मिलती है। विराट कोहली और जो सभी इसे जुड़े , मुझे सचमुच यह बहुत अच्छा लगा।’’