Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अपने वायरल हुए वीडियो पर छेत्री का खुलासा, बोले समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा ही होता है

अपने वायरल हुए वीडियो पर छेत्री का खुलासा, बोले समय पर नाश्ता नहीं मिलने से ऐसा ही होता है

इंटर कांटिनेंटल कप में मिली खिताबी जीत में आठ गोल करने वाले छेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा,‘‘असल में मेरी उम्र हो चली है। समय पर ब्रेकफास्ट नहीं मिलने से सुबह ऐसे ख्याल आते हैं और फिर आप इस तरह के वीडियो डालते हैं।’’ 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : June 12, 2018 12:42 IST
सुनील छेत्री
सुनील छेत्री

नयी दिल्ली: भारतीय फुटबॉलप्रेमियों से मैदान पर आने का अनुरोध करने वाले सुनील छेत्री के वाइरल हुए वीडियो से जज्बात का मानों सैलाब उमड़ पड़ा और लोग बड़ी तादाद में मुंबई में बाकी मैच देखने पहुंचे हालांकि भारतीय कप्तान ने उस वीडियो के पीछे जो कारण बताया, वो सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इंटर कांटिनेंटल कप में मिली खिताबी जीत में आठ गोल करने वाले छेत्री ने मजाकिया लहजे में कहा,‘‘असल में मेरी उम्र हो चली है। समय पर ब्रेकफास्ट नहीं मिलने से सुबह ऐसे ख्याल आते हैं और फिर आप इस तरह के वीडियो डालते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर मेरी पीआर टीम को इसकी भनक भी होती तो वे मुझे ऐसा मैसेज नहीं डालने देते। क्या करें बूढे हो रहे हैं और अब शादी भी हो गई है।’’ छेत्री पहली बार इस सवाल का जवाब नहीं दे रहे थे लेकिन पहली बार उन्होंने मजाकिया लहजे में जवाब दिया। उन्होंने हालांकि तुरंत ही संजीदा होते हुए कहा,''यह मजाक था। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं हूं और खेलता रहूंगा।’’ 

रूस में होने वाले विश्व कप के लिये युवा आफिशियल मैच बा ल कैरियर्स ( ओएमबीसी) का प्रायोजन करने वाले किया मोटर्स के एक कार्यक्रम में छेत्री ने कहा कि माता पिता को अपने बच्चों को खेलने के लिये प्रेरित करना चाहिये। 

उन्होंने कहा,‘‘मेरे माता पिता ने मेरी काफी हौसलाअफजाई की जब मैं फुटबॉल खेलना चाहता था । मेरी मां ने नेपाल की राष्ट्रीय टीम के लिये खेला था और उन्हें पता था कि देश के लिये खेलना क्या होता है।’’

वीडियो देखें:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement