Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इंडियन सुपर लीग में एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहते हैं सुमित राठी

इंडियन सुपर लीग में एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहते हैं सुमित राठी

पिछले साल की चैम्पियन एटीके और मोहन बागान के करार से बनी टीम एटीके मोहन बागान से संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस, तिरि जैसे रक्षापंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी जुड़े है । 

Edited by: Bhasha
Published : November 11, 2020 21:12 IST
Sumit Rathi, Indian Super League, sports, football, India
Image Source : GETTY IMAGES Football

भारतीय फुटबॉल टीम के युवा डिफेंडर सुमित राठी इंडियन सुपर लीग में पिछले सत्र में उदीयमान खिलाड़ी बने थे लेकिन आगामी सत्र में अनुभवी खिलाडियों से सजी एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) की टीम में इस 19 साल के खिलाड़ी के लिए जगह बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले साल की चैम्पियन एटीके और मोहन बागान के करार से बनी टीम एटीके मोहन बागान से संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस, तिरि जैसे रक्षापंक्ति के अनुभवी खिलाड़ी जुड़े है । 

ऐसे में राठी के लिए शुरूआती 11 में जगह बनाना मुश्किल होगा। राठी हालांकि इस साल पांच खिलाड़ियों के स्थानापन्न की सुविधा के कारण मौका मिलने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोच सर ने कहा है कि पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं तैयार हूं।’’ 

एटीकेएमबी से पांच साल का करार हासिल करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस बार पांच खिलाड़ियों को स्थानापन्न के तौर पर खेलने को मिलेगा। अगर मौका मिला तो मैं खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।’’

राठी 2019-20 सत्र में पदार्पण करते हुए 14 मैचों में एटीके के लिए मैदान में उतरे और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारत के लिए अंडर-14 और अंडर-18 स्तर पर खेल चुके राठी कोलकाता फुटबॉल लीग में दमदार खेल के बाद टीम से जुड़े थे। 

उन्होंने कोच एंटोनियो लोपेज हबास की टीम से जुड़ने के लम्हे को याद करते हुए कहा, ‘‘ जब मुझे टीम से बुलावा आया था तब मैं पूरी रात सो नहीं पाया था, चैम्पियन बनने के बाद भी ऐसा ही हुआ था।’’ 

मुजफ्फरनगर के इस खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिए भी हुआ था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे रद्द कर दिया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement