भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहली बार यूएस ओपन 2019 के मुख्य दौर में पहुंच गए हैं। सुमित ने शनिवार को यूएस ओपन क्वालीफायर के अंतिम दौर में ब्राजील के जोओ मेनेजेस को 5-7. 6-4, 6-3 हराकर ये उपलब्धि हासिल की।
190वीं रैंकिंग पर काबिज सुमित पिछले 25 साल में किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में प्रवेश करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। अब मुख्य दौर में सुमित का सामना स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉजर फेडरर से होगा।
सुमित के अलावा भारत के ही प्रजनेश गुन्नेस्वरन ने भी मुख्य दौर में जगह बना ली है। प्रजनेश यूएस ओपन के पहले दौर में सिनसिनाटी मास्टर्स के विजेता दानिल मेदवेदेव का सामना करेंगे। इससे पहले प्रजनेश ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में जगह बना चुके हैं।
सुमित नागल पांचवे भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं जो ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल ड्रॉ में खेलेंगे। इससे पहले प्रजनेश गुन्नेस्वरन, साकेत मायनेनी, युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन ये कारनामा कर चुके हैं। साल 1998 के बाद ये पहला मौका है जब दो भारतीय टेनिस खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम के एकल वर्ग में मुख्य दौर का हिस्सा हैं। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और लिएंडर पेस ने 1998 में विंबलडन में भाग लिया था।
यूएस ओपन में सुमित के प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर की बात करें तो स्विस खिलाड़ी पांच बार यूएस ओपन चौंपियन रह चुके हैं और इस बार भी वह खिताब के प्रबल दावेदार हैं। फेडरर ने 2004 से 2008 के बीच लगातार 5 बार ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में सुमित के लिए ये मुकाबला उनके टेनिस करियर का सबसे कठिन मुकाबला होने जा रहा है।