Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में पियरे ह्यूज से हारे सुमित नागल

बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में पियरे ह्यूज से हारे सुमित नागल

नागल ने इससे पहले इटली के थॉमस फैबियानो को 7-6(1), 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने 11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता है।

Edited by: IANS
Published : April 19, 2021 23:00 IST
Sumit Nagal, Barcelona Open, India
Image Source : AP Sumit Nagal

भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को एटीपी 500 बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में सोमवार को हार का सामना करना पड़ा। 135वीं रैकिंग के खिलाड़ी नागल को पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के पियरे ह्यूज के खिलाफ 5-7, 0-6 से हार झेलनी पड़ी। नागल को हबर्ट के खिलाफ लगातार आठ मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

नागल ने इससे पहले इटली के थॉमस फैबियानो को 7-6(1), 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने 11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता है।

नागल पिछले कुछ समय से यूरोप में खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्हें हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वालीफाइंग राउंड में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा नागल को एटीपी 250 सरदेग्ना ओपन के शुरुआती दौर में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक से हार मिली थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement