Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सुदेवा एफसी के कोच ने कहा, उन्होंने दिया था सभी भारतीयों की टीम रखने का विचार

सुदेवा एफसी के कोच ने कहा, उन्होंने दिया था सभी भारतीयों की टीम रखने का विचार

दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है।

Edited by: Bhasha
Published on: September 24, 2020 17:14 IST
Sports, football, india - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Football 

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था। दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है। 

दोरजी ने कहा, ‘‘टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं और किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नहीं शामिल करने का विचार मेरा ही था और मुझे खुशी है कि प्रबंधन इसका समर्थक रहा। मैं लंबे समय से भारतीय फुटबॉल का अनुकरण कर रहा हूं और मैं भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता जानता हूं। उन्हें मौका देना और उनके प्रदर्शन को देखना अहम था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से दबाव होगा लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है। उनके लिये आई लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है। ’’ 

आई लीग में अपने पद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हीरो आई लीग में अपने देश से पहला कोच बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। यह अच्छा मौका है और बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूरी टीम के सहयोग से अच्छा करने की उम्मीद है। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement