Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. प्रो लीग में लगातार मैचों से टीम को ओलंपिक से पहले लय हासिल करने में मिलेगी मदद : मनप्रीत सिंह

प्रो लीग में लगातार मैचों से टीम को ओलंपिक से पहले लय हासिल करने में मिलेगी मदद : मनप्रीत सिंह

भारतीय टीम 10 और 11 अप्रैल को अर्जेंटीना से खेलेगी। फिर टीम आठ और नौ मई को ब्रिटेन से भिड़ने के बाद 12 और 13 मई को मैच खेलने के लिये स्पेन की यात्रा करेगी। उसे 18 और 19 मई को जर्मनी से भिड़ना है और फिर अंत में घरेलू मैदान पर 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 

Edited by: Bhasha
Published : July 11, 2020 16:19 IST
Pro League, Olympics, Hockey India, Sports
Image Source : GETTY Manpreet Singh

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह एफआईएच प्रो लीग के संशोधित कार्यक्रम से खुश हैं और उनका कहना है कि अगले साल लगातर मैच खेलने से उन्हें तोक्यो ओलंपिक से पहले लय हासिल करने में मदद मिलेगी। भारतीय टीम अपना प्रो लीग अभियान संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल में अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगी। 

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की। मनप्रीत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अर्जेंटीना और ब्रिटेन के खिलाफ हमारे मैचों में चार हफ्ते के अंतर के बाद हम मई के अंत तक प्रत्येक सप्ताहांत लगातार मैच खेलेंगे और ओलंपिक खेलों से पहले हम इसी तरह की लय चाहते हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस दौरान अपने शरीर और मानसिक मजबूती की परीक्षा लेंगे ताकि हम देख सकें कि लगातार बड़े मैचों में खेलने के बाद दबाव से कैसे निपट सकते हैं। ओलंपिक से पहले यह हमारे लिये आदर्श परीक्षण होगा। ’’ 

भारतीय टीम 10 और 11 अप्रैल को अर्जेंटीना से खेलेगी। फिर टीम आठ और नौ मई को ब्रिटेन से भिड़ने के बाद 12 और 13 मई को मैच खेलने के लिये स्पेन की यात्रा करेगी। उसे 18 और 19 मई को जर्मनी से भिड़ना है और फिर अंत में घरेलू मैदान पर 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने भी कहा कि शीर्ष देशों के खिलाफ कड़ी स्पर्धा से उनकी टीम को ओलंपिक से पहले तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फिर शुरू होना काफी उत्साहजनक है और हॉकी प्रो लीग अगले साल ओलंपिक खेलों से पहले हमें शीर्ष स्तर की कठिन स्पर्धा प्रदान करेगी। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement