Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, रानी रामपाल को मिली टीम की कमान

कोरिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, रानी रामपाल को मिली टीम की कमान

हॉकी इंडिया ने कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम का ऐलान किया।

Reported by: Bhasha
Published on: May 10, 2019 16:42 IST
भारतीय महिला हॉकी टीम- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA भारतीय महिला हॉकी टीम

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 20 मई से कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा की जिसमें स्ट्राईकर रानी रामपाल कप्तान होंगी।

मुख्य कोच सोर्ड मारिने के मार्गदर्शन वाली टीम में गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी। रानी चोटिल होने के कारण मलेशियाई दौरे पर नहीं खेल सकी थीं। ये मैच जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक चलने वाले एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के मद्दनजर भारतीय टीम के लिये मददगार साबित होंगे।

साल के शुरू में भारतीय टीम ने स्पेन और आयरलैंड के दौरे किये थे। भारत ने दो मैच जीते, तीन ड्रा कराये जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीम ने मलेशिया का दौरा भी किया था जिसमें उन्होंने 4-0 से जीत हासिल की थी। सविता और रजनी इतिमारपू कोरियाई दौरे में तीन मैचों में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि चोटिल होने के कारण मलेशिया दौरे में नहीं जा पायी गुरजीत कौर वापसी करेंगी।

कोच मारिने ने कहा, ‘‘मैं रानी और गुरजीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियां के टीम में वापसी से खुश हूं। मुझे इस बात से खुशी है कि वे इन मैचों में खेलने के लिये पूरी तरह से फिट हैं। यह दौरा एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा 2019 की तैयारियों के लिये अहम होगा।’’

टीम इस प्रकार है: 

गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपू 
डिफेंडर: सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखराम्बाम 
मिडफील्डर: मोनिका, नवजौत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज 
फॉरवर्ड: रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति और नवनीत कौर। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement