Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोच इगोर स्टिमक ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

कोच इगोर स्टिमक ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

भारत की सीनियर पुरुष फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए सोमवार को 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी।

Reported by: IANS
Published : August 06, 2019 9:04 IST
कोच इगोर स्टिमक ने...
Image Source : TWITTER/AIFF कोच इगोर स्टिमक ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

नई दिल्ली| भारत की सीनियर पुरुष फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने आगामी फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए सोमवार को 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी।

कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर और एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबाल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। 

चुने गए सभी 35 खिलाड़ी 19 अगस्त को गोवा में कैम्प में पहुंचेंगे और अगले दिन से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। विश्व कप क्वालीफायर में भारत को अपना पहला मुकाबला पांच सितंबर को गुवाहाटी में ओमान के साथ और 10 सितंबर को ढाका में कतर के साथ खेलना है। 

इन संभावित खिलाड़ियों में हालीचरण नारजारे को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इंडियन एरॉज के नरेंदर गहलोत, अनवर अली और अमरजीत सिह को भी चुना गया है। 

संभावित खिलाड़ी: 

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, विशाल कैथ।

डिफेंडर्स: राहुल भेके, निशु कुमार, प्रीतम कोटाल, अनस एडाथोडिका, संदेश झिंगन, अनवर अली (जूनियर), नरेंद्र गहलोत, सार्थक गोलूई, आदिल खान, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, जेरी लालरिंजुआला, मंडार राव देसाई।

मिडफील्डर्स: निखिल पुजारी, उदांता सिंह, अनिरुद्ध थापा, रेनियर फर्नांडीस, विनीत राय, सहल अब्दुल समद, अमरजीत सिंह, प्रणॉय हल्धर, रोलिन बोर्गेस, ब्रैंडन फर्नांडिस, लाललियांजुएला चांग्टे, हालीचरण नारजारे, आशिक कुरुयन। 

फॉरवर्ड: बलवंत सिंह, सुनील छेत्री, जोबी जस्टिन, फारुख चौधरी, मनवीर सिंह। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement