Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हम फाइनल में किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेंगे: कांस्टेनटाइन

हम फाइनल में किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेंगे: कांस्टेनटाइन

मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता और उनके खिलाड़ी इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 10, 2018 12:57 IST
स्टीफन कांस्टेनटाइन- India TV Hindi
स्टीफन कांस्टेनटाइन

मुंबई: भारत ने भले ही लीग मैच में कीनिया को 3-0 से शिकस्त दी हो लेकिन मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता और उनके खिलाड़ी इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेंगे। 

कीनिया ने चीनी ताइपै को 4-0 से हराकर चार देशों के टूनामेंट के फाइनल में जगह बनाई है । कांस्टेनटाइन ने कहा,‘‘देखिये, हमने राउंड रोबिन में जो खेल दिखाया, वो अब बीती बात हो गयी है। जब आप अगले मैच में खेलते हो तो आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘कीनिया ने चीनी ताइपे के खिलाफ दिखा दिया कि वे क्या कर सकते हैं और हमें बहुत सतर्क होने की जरूरत है। हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन हम इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे।’’ 

कोच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिये भारत की शुरूआती एकादश में सात बदलाव किये थे, उन्होंने कहा कि कल मजबूत टीम मैदान में उतारेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस फाइनल मैच में अपनी मजबूत टीम उतारेंगे। हमारे पास दो सेंट्रल डिफेंडर हैं जो हमारे लिये शानदार रहे हैं जिसमें संदेश झींगन और अनस इडाथोडिका शामिल है जिससे मदद मिलेगी।’’ 

कांस्टेनटाइन ने कहा कि टूर्नामेंट में उनका लक्ष्य पूरा हो गया है और अब उनका अगला लक्ष्य ट्राफी हासिल करना है। उन्होंने कहा,‘‘हां, निश्चित रूप से अंतिम लक्ष्य टूर्नामेंट में खिताब जीतना ही है, दूसरा लक्ष्य था कि फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लें। तीसरा लक्ष्य था कि एक ग्रुप बनाये और इस प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल कर उन्हें खिलाने की कोशिश करें।’’

उन्होंने कहा,‘‘भारत में मेरा मंत्र यही रहा है और मैं जिस भी टीम में रहा हूं, वहां ऐसा ही रहा है। मैं युवाओं पर भरोसा रखता हूं। पिछले साढ़े तीन वर्षों में हमने 30 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कराये हैं, जिसमें से 15 अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और हमारे पास अंडर -23 टीम भी है तथा 10-11 खिलाड़ी इस टीम में हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement