Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा विश्व कप 2018, 2022 की मेजबानी पर जांच शुरू

फीफा विश्व कप 2018, 2022 की मेजबानी पर जांच शुरू

ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड):  स्विल संघीय न्याय कार्यालय के वकीलों ने बुधवार को फीफा विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी प्रदान करने के सिलसिले में आपराधिक मामले के तहत जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है

IANS
Updated : May 27, 2015 20:19 IST
फीफा विश्व कप 2018, 2022 की...
फीफा विश्व कप 2018, 2022 की मेजबानी पर जांच शुरू

ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड):  स्विल संघीय न्याय कार्यालय के वकीलों ने बुधवार को फीफा विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी प्रदान करने के सिलसिले में आपराधिक मामले के तहत जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बुधवार को ही फीफा के अधिवेशन में हिस्सा लेने आए सात अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तथा 14 लोगों को अमेरिकी अदालत में आरोपित किया गया है।

वेबसाइट 'ईएसपीएनएफसी डॉट कॉम' के अनुसार, इस बीच फीफा ने घोषणा की है कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को होने वाला चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा तथा मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि ब्लाटर का किसी जांच में नाम नहीं आया है तथा फीफा ने विश्व कप-2018 की मेजबानी रूस को और विश्व कप-2022 की मेजबानी कतर को दिए जाने पर फिर से मतदान करवाए जाने को खारिज किया है।

स्विस प्रॉसिक्यूटर कार्यालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, उन्होंने फीफा के मुख्यालय से इलेक्ट्रॉनिक डेटा और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

स्विस पुलिस ने कहा है कि वे विश्व कप की मेजबानी प्रदान करने के लिए दिसंबर, 2010 में हुए मतदान में हिस्सा लेने वाले फीफा की कार्यकारी समिति के 10 सदस्यों से पूछताछ करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement