Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 2 फीफा वर्ल्ड कप खेल चुके घाना के पूर्व कप्तान असमोह ग्यान ISL में खेलते आएंगे नजर, नार्थईस्ट यूनाइटेड से जुड़े

2 फीफा वर्ल्ड कप खेल चुके घाना के पूर्व कप्तान असमोह ग्यान ISL में खेलते आएंगे नजर, नार्थईस्ट यूनाइटेड से जुड़े

घाना के स्टार फुटबालर और विश्व कप खेल चुके असमोह ग्यान आगामी सत्र में इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से खेलेंगे।

Reported by: Bhasha
Published : September 20, 2019 9:41 IST
2 फीफा वर्ल्ड कप खेल...
Image Source : GETTY IMAGES 2 फीफा वर्ल्ड कप खेल चुके घाना के पूर्व कप्तान असमोह ग्यान ISL में खेलते आएंगे नजर, नार्थईस्ट यूनाइटेड से जुड़े

घाना के स्टार फुटबालर और विश्व कप खेल चुके असमोह ग्यान आगामी सत्र में इंडियन सुपर लीग में नार्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से खेलेंगे। इस आईएसएल टीम ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ग्यान को अनुबंधित करने की घोषणा की।

क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘ एयरलाइन बेबी जेट का अगला मुकाम नार्थईस्ट। आपका स्वागत है सारूसजाइ, असमोह ग्यान। हमारी टीम से एक स्टार खिलाड़ी जुड़ रहा है घाना का पूर्व कप्तान।’’ बेबी जेट एयरलाइन्स एक प्रस्तावित एयरलाइन है जिसकी स्थापना 2017 में ग्यान ने की थी और घाना के राष्ट्रपति ने अक्टूबर 2017 में इसकी आधिकारिक घोषणा की थी।

गौरतलब है कि असमोह ग्यान ने 17 साल की उम्र में 19 नवंबर 2003 को इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए सोमालिया के खिलाफ पहला इटरनेशनल गोल दागा था। ग्यान यूएई और चाइना की टॉप फुटबॉल लीग में खेल चुके हैं। नॉर्थ ईस्ट में आने से पहले वह तुर्की की लीग में केसीरिस्पर क्लब की ओर से खेल रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement