Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. उसेन बोल्ट से भी तेज निकला यह भारतीय ? 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का किया दावा

उसेन बोल्ट से भी तेज निकला यह भारतीय ? 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का किया दावा

कंबाला कर्नाटक का एक पारंपरिक खेल है जिसमें भैंसों को कीचड़ से भरे ट्रैक पर धावक के साथ दौड़ाया जाता है। इस खेल का आयोजन केरल से सटे दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में किया जाता है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 13, 2020 17:18 IST
Usain Bolt, Buffalo Race, Mangaluru
Image Source : TWITTER kambala buffalo race

कर्नाटक से एक चौंकाने वाली खबर आई है। कर्नाटक के पारंपरिक खेल 'कंबाला' में एक धावक द्वारा उसने बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, मिजर अश्वतपुरा श्रीनिवास गौड़ा नाम के एक धावक ने 'कंबाला' प्रतियोगिता में महज 13.62 सेकेंड में 142.40 मीटर की दूरी तय कर सनसनी मचा दी है। इस हिसाब से देखें तो श्रीनिवास गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी 9.55 सेकेंड में पूरी की जो उसेन बोल्ट के 100 मीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड 9.58 सेकेंड से भी तेज है।

गौरतलब है कि कंबाला कर्नाटक का एक पारंपरिक खेल है जिसमें भैंसों को कीचड़ से भरे ट्रैक पर धावक के साथ दौड़ाया जाता है। इस खेल का आयोजन केरल से सटे दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में किया जाता है।

श्रीनिवास गौड़ा का ये कारनामा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। एक यूजर ने इस पर यकीन करते हुए कहा कि अगर भैंस कीचड़ से भरे मैदान में धावक को खींचे तो ये संभव है।

देविंदर नाम के यूजर ने उसेन बोल्ट को टैग करते हुए लिखा,"यह अद्भुत है, लेकिन मेरा मानना है कि बैल धावक को काफी तेजी से खींच रहे थे जिस वजह से ये संभव हो पाया।"

शिवा नाम के यूजर ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा, "ये रेसर ओलंपिक में पक्का गोल्ड मेडल जीत सकता है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या हम इसे ओलंपिक में भेज सकते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement