चेन्नई। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) ने कहा है कि वे विश्व स्क्वाश महासंघ (डब्ल्यूएसएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार ही नहीं चल सकते और उन्हें कोरोना वायरस के बाद खेल की शुरुआत के लिये राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार करना होगा। एसआरएफआई के सचिव साइरस पोंचा और राष्ट्रीय विकास अधिकारी हरीश प्रसाद ने शनिवार को वेबीनार के दौरान राष्ट्रीय सर्किट में कुछ बदलावों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सभी बदलाव धीरे-धीरे लागू किये जाएंगे। डब्ल्यूएसएफ ने कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के बाद खेल की वापसी के लिये कुछ दिशानिर्देश जारी किये हैं।
पोंचा ने कहा कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करेंगे लेकिन उन्हें पहले सरकारी नियमों के अनुसार चलना होगा।
ये भी पढ़ें - यूएस ओपन को तय समय पर कराना चाहते हैं आयोजक, कर रहे हैं ये खास प्लानिंग
पोंचा ने कहा,‘‘ये दिशानिर्देश सभी देशों में समान रूप से लागू नहीं हो सकते हैं। हम आगे की योजना तैयार करने के लिये राज्य और केंद्र सरकार के नये दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।’’
राष्ट्रीय सर्किट में बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि एसआरएफआई विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों को अंडर-19 स्तर में खेलने की अनुमति देगा। इस तरह से अब अंडर-11, 13, 15 और 17 में खेलने वाली लड़कियां अपने आयु वर्गों के अलावा अंडर-19 में भी खेल पाएंगी। पोंचा ने कहा, ‘‘यह अभी लड़कों पर लागू नहीं होगा। ’’