Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ओलंपिक में जगह बनाने के लिए जमैका में जमकर पसीना बहा रही है फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा

ओलंपिक में जगह बनाने के लिए जमैका में जमकर पसीना बहा रही है फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा

जमैका में 2017 से प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही श्रावणी ने कहा,‘‘मैं सत्र की शुरुआत से ही यहां हूं। मैं कभी कभी ट्रेनिंग करती हूं और प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लेती हूं।"

Reported by: Bhasha
Published : July 26, 2020 14:28 IST
Srabani Nanda is sweating heavily in Jamaica to make it to the Olympics
Image Source : GETTY IMAGES Srabani Nanda is sweating heavily in Jamaica to make it to the Olympics

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम से अंदर-बाहर होती रहीं फर्राटा धाविका श्रावणी नंदा दूसरी बार ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं और कोरोना वायरस महामारी के बीच उन्होंने जितना भी समय मिल रहा है वह जमैका में ट्रेनिंग कर रही हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच 29 साल की श्रावणी इस हफ्ते की शुरुआत में किंग्सटन में वेलोसिटी फेस्ट के दौरान प्रतिस्पर्धा पेश करने वाली पहले भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था। वह इस साल की शुरुआत से ही जमैका में हैं और भाग्यशाली हैं कि उनके नियोक्ता ने पूरे वेतन के साथ उन्हें ट्रेनिंग की स्वतंत्रता दी है। 

श्रावणी ने जमैका से पीटीआई से कहा,‘‘मैं ओडिशा सरकार के हाइड्रोपावर कारपोरेशन में काम करती हूं, वे मुझे वेतन देते हैं और पूर्णकालिक ट्रेनिंग में सहयोग करते हैं। वित्तीय सहायता में जो भी कमी होती है उसकी भरपाई मैं स्वयं करती हूं और मेरे मित्र भी मदद करते हैं।’ 

जमैका में 2017 से प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही श्रावणी ने कहा,‘‘मैं सत्र की शुरुआत से ही यहां हूं। मैं कभी कभी ट्रेनिंग करती हूं और प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लेती हूं। मैंने बेहतर जगह पर ट्रेनिंग का फैसला किया चाहे इसके लिए मुझे कोई भी परेशानी क्यों ना उठानी पड़े।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : इस वजह से बाकी टीमों से पहले UAE पहुंचेगी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स - रिपोर्ट

एमवीपी ट्रैक क्लब का प्रतिनिधित्व कर रही श्रावणी दूसरी हीट में 11.78 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं और ओवरआल उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में गत ओलंपिक चैंपियन इलेन थाम्पसन और दिग्गज धाविका शैली आन फ्रेजर प्राइस ने भी हिस्सा लिया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 2017 में एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतने के बाद से भारतीय टीम से बाहर श्रावणी को हालांकि उम्मीद है कि वह तोक्यो ओलंपिक में जगह बना पाएंगी। 

टोक्यो ओलंपिक की 100 और 200 मीटर स्पर्धा का क्वालीफाइंग समय क्रमश: 11.15 सेकेंड और 22.80 सेकेंड है जो श्रावणी के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर है। 

श्रावणी ने कहा,‘‘अभी मैं दोनों स्पर्धा (100 और 200 मीटर) की ट्रेनिंग कर रही हूं। मैं दोनों स्पर्धाओं को लेकर आश्वस्त हूं। मेरा ध्यान अपने खेल पर है और बेहतर प्रदर्शन करना मेरी प्राथमिकता है। मुझे मनोबल बरकरार रखना होगा और उम्मीद बनाए रखनी होगी।’’ 

श्रावणी ने 2016 रियो ओलंपिक की 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लिया था और अपनी हीट में छठे स्थान पर रही थी। उनका 100 और 200 मीटर स्पर्धा का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्रमश: 11.45 और 23.07 सेकेंड है। जमैका कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल है। यहां इस महामरी के सिर्फ 116 सक्रिय मामले हैं। कुल 837 मामलों में से 711 संक्रमित लोग उबर चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement