नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में राज्य के उत्तर लखीमपुर नगर के सोलाल गांव में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के नए ट्रेनिंग केंद्र (एसटीसी) का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें - श्रीलंकाई क्रिकेटरों और कोचों की प्रगति का निरीक्षण करेगी नई समिति : खेल मंत्री
ट्रेनिंग केंद्र में खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल और कई खेलों के इंडोर हॉल की व्यवस्था होगी। हॉस्टल में 70 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी जिसमें लड़कियों को रिहायशी आधार और लड़कों को डे-बोर्डिंग के आधार पर रहने की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : आईपीएल के कारण अब भारत के पास कई निडर क्रिकेटर : जोस बटलर
शुरुआत में इस केंद्र में भारोत्तोलन और मुक्केबाजी के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें - दर्शकों के बिना ओलंपिक का आयोजन करना एक विकल्प : योशिरो मोरी
इस मौके पर सोनोवाल ने फिट इंडिया फिटनेस प्रोटोकॉल को भी लांच किया।