Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण आयोजित करेगा ऑनलाइन सेमीनार

महिला खिलाड़ियों के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण आयोजित करेगा ऑनलाइन सेमीनार

दो दिवसीय सेमीनार का संचालन डा.पूर्णिमा रमन नगोमदीर कर रही हैं, जो खेल फिजियोथेरेपिस्ट हैं और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) में खेल विज्ञान विभाग की प्रमुख हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : April 14, 2020 19:52 IST
Athletics
Image Source : GETTY IMAGES Athletics

नई दिल्ली| भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को अपने बेंगलुरू और पटियाला केंद्रों पर रह रही महिला खिलाड़ियों के लिये दो दिवसीय विशेष आनलाइन सत्र शुरू किया जिसमें महिला शरीर विज्ञान विशेषकर मासिक धर्म के विभिन्न चरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दो दिवसीय सेमीनार का संचालन डा.पूर्णिमा रमन नगोमदीर कर रही हैं, जो खेल फिजियोथेरेपिस्ट हैं और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) में खेल विज्ञान विभाग की प्रमुख हैं।

इस आनलाइन सत्र का विषय ‘महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और समर्थन’ है। इसका आयोजन महिला खिलाड़ियों के सामने पैदा होने वाली शारीरिक चुनौतियों का सामना करने को लेकर किया गया है। इसका उद्देश्य यह समझाना है कि मासिक धर्म के दौरान वह अपने प्रदर्शन को कैसे अच्छा बनाये रख सकती हैं।

पहला सत्र मंगलवार को बेंगलुरू स्थित सीनियर महिला हाकी टीम की सदस्यों के साथ आयोजित किया गया। दूसरा सत्र बुधवार को साइ पटियाला में अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों के साथ आयोजित किया जाएगा। इन दोनों सत्रों में लगभग 100 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के भाग लेने की संभावना है।

साइ की विज्ञप्ति में डा.पूर्णिमा ने कहा, ‘‘इन सत्रों के जरिये मैं उन्हें यह सिखाने की कोशिश कर रही हूं कि मासिक धर्म के विभिन्न चरणों में कैसे अपनी शारीरिक प्रणाली को बेहतर बनाये रखना है तथा हार्मोन में बदलाव के नुकसान के बारे में सोचने के बजाय फायदे के तौर पर इसका उपयोग कैसे करना है। ’’ भाषा पंत मोना मोना 1404 1614 दिल्ली नननन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement