Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. साई ने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 एथलीटों के लिए जारी की राशि

साई ने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 एथलीटों के लिए जारी की राशि

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को बताया कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों के लिए 8.25 करोड़ रुपये भत्ते के रूप में जारी किए हैं। 

Reported by: IANS
Published on: May 24, 2020 20:46 IST
SAI- India TV Hindi
Image Source : SAI साई ने खेलो इंडिया से जुड़े एथलीटों के लिए जारी की राशि

नई दिल्ली| भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को बताया कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों के लिए 8.25 करोड़ रुपये भत्ते के रूप में जारी किए हैं। यह भत्ते 2020-21 की पहली तिमाही के लिए हैं। साई ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों के बैंक खातों में 22 मई को धनराशि भेज दी गई थी। कुल 2893 खिलाड़ियों को यह धनराशि दी जाएगी। बाकी बचे 144 खिलाड़ियों की धनराशि मई के आखिर तक खातों में जमा कर दी जाएगी।"

बयान में आगे कहा गया है कि इन भत्तों में अपने गृहनगर की यात्रा, घर में रहते हुए भोजन का खर्चा और खिलाड़ियों द्वारा किए गये अन्य खर्चे शामिल हैं। प्रत्येक खिलाड़ियों के खाते में 30,000 रुपये जमा किए हैं। साई ने कहा कि यह भत्ते 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 21 खेलों के खिलाड़ियों को दिए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक 386 खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा हरियाणा (381), दिल्ली (225), पंजाब (202) और तमिलनाडु (165) का नंबर आता है। प्रत्येक खिलाड़ी हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है। प्रत्येक खिलाड़ी को हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है, जोकि खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement