Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति

फुटबॉल फेडरेशन ने कहा था कि यह फैसला फुटबॉल प्रेमियों के अनुकूल नहीं है। दूसरी तरफ ला लिगा ने महासंघ पर टेलीविजन अधिकारों का बड़ा हिस्सा लेने का आरोप लगाया और वह अदालत में चला गया। 

Edited by: Bhasha
Published on: May 28, 2020 12:18 IST
Football, La Liga, Ligue 1, News, Real Madrid, Barcelona, PSG, English, Neymar- India TV Hindi
Image Source : AP Football

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) ने लीग के कार्यक्रम पर नियंत्रण को लेकर फैसला अपने पक्ष में आने के बाद ला लिगा को सत्र की बहाली पर प्रत्येक दिन मैचों के आयोजन की अनुमति दी है। स्पेनिश लीग ने पिछले साल इस सत्र के लिये सोमवार और शुक्रवार को भी मैचों के आयोजन का फैसला किया था जिसके बाद से ही उसकी स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन के साथ ठनी हुई थी। 

फुटबॉल फेडरेशन ने कहा था कि यह फैसला फुटबॉल प्रेमियों के अनुकूल नहीं है। दूसरी तरफ ला लिगा ने महासंघ पर टेलीविजन अधिकारों का बड़ा हिस्सा लेने का आरोप लगाया और वह अदालत में चला गया। 

यह भी पढ़ें-  जापान का जे-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट दर्शकों के बिना वापसी को है तैयार

पिछले साल अगस्त में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अदालत ने शुक्रवार को मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी लेकिन सोमवार को नहीं दी। इस मामले में कानूनी कार्रवाई बुधवार को पूरी हुई जिसमें फैसला फुटबॉल महासंघ के पक्ष में गया। मैड्रिड के जज आंद्रियास सांचेज ने जो फैसला दिया है उससे फेडरेशन को शनिवार और रविवार को छोड़कर किसी भी अन्य दिन लीग के मैचों का आयोजन रोकने का अधिकार मिल गया। 

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने कहा कि इस फैसले से वह संतुष्ट है लेकिन उसने कहा कि वह सद्भावना के तौर पर कोरोना वायरस से प्रभावित चैंपियनशिप के बाकी बचे सत्र में हर दिन मैचों के आयोजन की अनुमति देगा। 

फेडरेशन ने कहा कि वह चाहता कि वर्तमान सत्र बिना किसी परेशानी के समाप्त हो। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement