Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूरोपीय चैम्पियनशिप : स्पेन, पुर्तगाल ने गोलरहित ड्रा खेला

यूरोपीय चैम्पियनशिप : स्पेन, पुर्तगाल ने गोलरहित ड्रा खेला

स्पेन और पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला और इस मैच को देखने के लिये 15000 दर्शक मौजूद थे। 

Reported by: Bhasha
Published : June 05, 2021 12:23 IST
Spain, Portugal draw in front of nearly 15,000 fans in Madrid
Image Source : AP Spain, Portugal draw in front of nearly 15,000 fans in Madrid

मैड्रिड। स्पेन और पुर्तगाल ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अभ्यास मैच में गोलरहित ड्रॉ खेला और इस मैच को देखने के लिये 15000 दर्शक मौजूद थे। कोरोना महामारी के बीच पहली बार इतनी तादाद में दर्शक किसी मैच को देखने के लिये जुटे थे। 

मैदान में बिल्कुल उत्सव सा माहौल था और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास जब भी गेंद जाती पूरे स्टेडियम में तालियों का शोर सुनाई देता। इससे पहले स्पेनिश लीग में 5000 दर्शकों को ही प्रवेश दिया गया था। 

स्पेन के पाब्लो साराबिया ने कहा ,‘‘यह खूबसूरत था। दर्शको के बिना फुटबॉल का मजा नहीं। खाली स्टेडियमों में खेलना अजीब लगता था। बहुत अच्छा लगा कि दर्शक मैदान पर लौट आये हैं।’’

प्रशंसको को मैदान पर आने के लिये अलग अलग समय दिया गया था और उन्हें पूरे समय मास्क पहनकर रखना था। मैदान में धूम्रपान, खाना पीना वर्जित था और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement