Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दक्षिण कोरिया ने थॉमस एंड उबर कप से वापस लिया अपना नाम

दक्षिण कोरिया ने थॉमस एंड उबर कप से वापस लिया अपना नाम

यह टूर्नामेंट्स तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आरहुस में खेले जाने हैं। ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं।

Edited by: IANS
Published : September 11, 2020 23:46 IST
South Korea, homas  Uber Cup, Badminton, sports
Image Source : GETTY IMAGES Badminton

दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को थॉमस एंड उबर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कोरिया बैडमिंटन संघ ने अपनी पुरुष और महिला टीम को टूर्नामेंट में न भेजने का फैसला किया है। 

यह टूर्नामेंट्स तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आरहुस में खेले जाने हैं। ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं।

भारत ने हालांकि गुरुवार को ही थॉमस एंड उबर कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट के लिए लगाए जाने वाले शिविर के लिए हालांकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मना कर दिया है क्योंकि शिविर में क्वारंटीन नियमों को पूरा करने के बाद तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा था।

जिन भारतीय खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है उन्हें 17 सितंबर तक अपना फिटनेस सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।

टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement