Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. SAG 2019: विजयरथ पर सवार भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में

SAG 2019: विजयरथ पर सवार भारतीय महिला फुटबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में

दक्षिण एशियाई खेलों में लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फाइल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का टक्कर मेजबान नेपाल के साथ होगा।

Edited by: IANS
Published : December 07, 2019 21:01 IST
bala devi indian womens football team, india vs nepal south asian games
Image Source : TWITTER/INDIAN FOOTBALL  indian womens football team

दक्षिण एशियाई खेलों अपना दमदार प्रदर्शन जार रखते हुए भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी। भारत ने पोखरा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान नेपाल की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

इस जीत के बाद भारत राउंड रोबिन चरण में शीर्ष स्थान पर रहा। भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही दक्षिण एशियाई खेल में भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया।

मौजूदा चैंपियन भारत ने अपने पहले मैच में मालदीव को 5-0 से और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6-0 से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम के लिए तीसरे मैच में बाला देवी ने 18वें मिनट में एकमात्र विजयी गोल किया।

फाइनल में भारत का सामना इसी मैदान पर मेजबान नेपाल के खिलाफ होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement