Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दूसरे नंबर पर पहुंची सिंधु, सायना 12वें पर बरकरार

दूसरे नंबर पर पहुंची सिंधु, सायना 12वें पर बरकरार

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की ताजा जारी रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ महिला सिंगल्स में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। जबकि चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग पहले नंबर पर हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : September 22, 2017 11:54 IST
saina nehwal and pv sindhu
saina nehwal and pv sindhu

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की ताजा जारी रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ महिला सिंगल्स में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। जबकि चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग पहले नंबर पर हैं।   

हाल ही में कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली सिंधु करियर में दूसरी बार रैंकिंग में इस पायदान पर पहुंची है। ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली सिंधु इस साल 6 अप्रैल को भी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। जबकि लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना नेहवाल रैकिंग में 12वें स्थान पर बनीं हुई हैं।

 
इसके अलावा रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट स्पेन की कैरोलीन मारिन भी 5वें स्थान पर बरकरार है तो वहीं विश्व चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा एक पायदान ऊपर चढ़ 8वें स्थान पर पहुंच गई। पुरुषों की एकल रैंकिग में किदांबी श्रीकांत 8वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि बी साई प्रणीत और एच.एस प्रणय एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। साई प्रणीत 17वें और एच एस प्रणय 19वीं नंबर पर लुढ़क गए हैं। अजय जयराम भी रैंकिंग में तीन स्थान खिसक कर 20वें पायदान पर चले गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement