Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Hockey : सिमरनजीत के गोल से भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-1 से खेला ड्रॉ

Hockey : सिमरनजीत के गोल से भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-1 से खेला ड्रॉ

ग्रेट ब्रिटेन को 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल होने से रोक दिया। दोनों टमों ने पहले क्वार्टर में गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

Edited by: IANS
Published : March 07, 2021 15:05 IST
Hockey , India, Great Britain, Simranjit
Image Source : TWITTER/HOCKEY INDIA Hockey India 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्ट्राइकर सिमरनजीत सिंह के गोल की बदौलत यूरोप दौरे के तीसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। ग्रेट ब्रिटेन की ओर से एलान फोरसिथ ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन सिमरनजीत ने 57वें मिनट में गोल कर बराबरी हासिल की और मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया।

ग्रेट ब्रिटेन को 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने गोल होने से रोक दिया। दोनों टमों ने पहले क्वार्टर में गोल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें-  भारत के इन 6 वेन्यू पर खेला जाएगा IPL का 14वां सीजन, क्या आपके शहर का है इसमें नाम ?

ग्रेट ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल जारी रखा और पेनल्टी कार्नर हासिल किया। लेकिन श्रीजेश की जगह मैदान पर उतरे कृशन बी पाठक ने अपने प्रयास से गोल होने से रोक दिया।

भारत ने भी गोल करने के मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो सकी। हालांकि कुछ देर बाद ही एलान ने गोल कर ग्रेट ब्रिटेन को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने इसके बाद बराबरी करने की पूरी कोशिश की और सिमरनजीत ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई अन्य गोल नहीं होने के कारण मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत यूरोप दौरे पर अपना चौथा और आखिरी मैच सोमवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement