Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंची शटलर पी. वी. सिन्धु

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंची शटलर पी. वी. सिन्धु

इस जीत के साथ ही सिंधु ने बीवन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 का कर लिया है। दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हयून से होगा।

Reported by: IANS
Published : March 11, 2020 19:35 IST
PV Sindhu
Image Source : GETTY IMAGE PV Sindhu

बर्मिघम| भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के अपने दौर में अमेरिका की झांग बीवन को सीधे गेम में 21-14, 21-17 से मात दी। सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-14 बीवन को 42 मिनट में हराया।

इस जीत के साथ ही सिंधु ने बीवन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 का कर लिया है। दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हयून से होगा।

मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को टॉप सीड चीनी ताइपे के सी वेई झेंग और या क्यिोंग हुआंग की जोड़ी से 13-21, 21-11, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement