बर्मिघम| भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल के अपने दौर में अमेरिका की झांग बीवन को सीधे गेम में 21-14, 21-17 से मात दी। सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-14 बीवन को 42 मिनट में हराया।
इस जीत के साथ ही सिंधु ने बीवन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 का कर लिया है। दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हयून से होगा।
मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को टॉप सीड चीनी ताइपे के सी वेई झेंग और या क्यिोंग हुआंग की जोड़ी से 13-21, 21-11, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।