गुरुग्राम: अपने पहले पीजीए टूर में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गोल्फर शुभंकर शर्मा के प्रदर्शन पर कल से यहां शुरू हो रहे 54वें इंडियन ओपन गोल्फ में सबकी नजरें लगी होंगी।
21 साल के शुभंकर ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। जोहानिसबर्ग ओपन और मेबैंक चैम्पियन के रूप में यूरोपीय टूर के दो खिताब अपने नाम कर चुके हैं जिससे वह रेस टू दुबई रैंकिंग की दौड़ में बने हुए हैं। वह विश्व रैंकिंग में भी शीर्ष 100 में शामिल है।
वह पिछले सप्ताह आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के कारण विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप-मैक्सिको का खिताब जीतने से चूक गये। नौवें स्थान पर रहे शुभंकर तीसरे दौर के बाद शीर्ष पर चल रहे थे और अगर वह खिताब जीत जाते तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनते।
इंडियन ओपन में शुभंकर को कई भारतीय खिलाड़ियों से चुनौती मिलने की संभावना है जिसमें 2015 के विजेता अनिर्बान लाहिड़ी, पिछले साल एशियाई टूर के तीन खिताब जीतने वाले शिव कपूर और लगातार दो बार के गत विजेता एसएसपी चौरसिया शामिल है।
टूर्नामेंट में यूरोप के कप्तान के तौर पर दो बार राइडर कप जीतने वाले डार्रेन क्लार्क और डब्ल्यूजीसी के दो खिताब जीतने वाले थॉमस ब्योर्न शामिल हैं। ब्योर्न ने कुल 21 खिताब जीते है और वह रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहे है।