Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अगले हफ्ते हीरो ओपन के साथ यूरोपीय टूर की शुरुआत करेंगे शुभंकर

अगले हफ्ते हीरो ओपन के साथ यूरोपीय टूर की शुरुआत करेंगे शुभंकर

यह टूर्नामेंट यूके स्विंग की दूसरी प्रतियोगिता होगी जिसकी शुरुआत इस हफ्ते ब्रिटिश मास्टर्स के साथ हुई। 

Edited by: Bhasha
Published : July 23, 2020 16:30 IST
shubhankar sharma, shubhankar sharma news, golf news, indian golf, hero open birmingham, european to
Image Source : GETTY IMAGES shubhankar sharma

भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा कोरोना वायरस महामारी के बाद अगले हफ्ते इंग्लैंड के बर्मिंघम में हीरो ओपन के साथ वापसी करेंगे। मंगलवार को अपना 24वां जन्मदिन मनाने वाले शुभंकर अगले हफ्ते की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे जिससे कि गुरुवार से शुरू हो रहे हीरो ओपन के लिए समय पर पहुंच सके। 

यह टूर्नामेंट यूके स्विंग की दूसरी प्रतियोगिता होगी जिसकी शुरुआत इस हफ्ते ब्रिटिश मास्टर्स के साथ हुई। शुभंकर ने फोरेस्ट आफ आर्डेन मैरियट एवं कंट्री क्लब पर होने वाले टूर्नामेंट के संदर्भ में कहा, ‘‘मैं छह प्रतियोगिताओं के यूके स्विंग के बाकी बचे पांच टूर्नामेंटों में खेलने को लेकर रोमांचित हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘साल की शुरुआत में मिडल ईस्ट स्विंग में हिस्सा लेने के बाद लंबा समय बीत गया है। मेरी पिछली प्रतियोगिता मार्च के पहले हफ्ते में कतर मास्टर्स थी।’’ 

शुभंकर ने कहा, ‘‘इसके बाद विश्व गोल्फ रुक गया, हालांकि हाल में अमेरिका और अब ब्रिटेन में यह दोबारा शुरू हुआ। इसलिए अंतत: घर में तैयारी और आराम के बाद टूर्नामेंट में खेलना अच्छा है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement