भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा कोरोना वायरस महामारी के बाद अगले हफ्ते इंग्लैंड के बर्मिंघम में हीरो ओपन के साथ वापसी करेंगे। मंगलवार को अपना 24वां जन्मदिन मनाने वाले शुभंकर अगले हफ्ते की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे जिससे कि गुरुवार से शुरू हो रहे हीरो ओपन के लिए समय पर पहुंच सके।
यह टूर्नामेंट यूके स्विंग की दूसरी प्रतियोगिता होगी जिसकी शुरुआत इस हफ्ते ब्रिटिश मास्टर्स के साथ हुई। शुभंकर ने फोरेस्ट आफ आर्डेन मैरियट एवं कंट्री क्लब पर होने वाले टूर्नामेंट के संदर्भ में कहा, ‘‘मैं छह प्रतियोगिताओं के यूके स्विंग के बाकी बचे पांच टूर्नामेंटों में खेलने को लेकर रोमांचित हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘साल की शुरुआत में मिडल ईस्ट स्विंग में हिस्सा लेने के बाद लंबा समय बीत गया है। मेरी पिछली प्रतियोगिता मार्च के पहले हफ्ते में कतर मास्टर्स थी।’’
शुभंकर ने कहा, ‘‘इसके बाद विश्व गोल्फ रुक गया, हालांकि हाल में अमेरिका और अब ब्रिटेन में यह दोबारा शुरू हुआ। इसलिए अंतत: घर में तैयारी और आराम के बाद टूर्नामेंट में खेलना अच्छा है।’’