Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 निशानेबाज संभावित कोर ग्रुप में शामिल, हिना सिंद्धू को नहीं मिली जगह

तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 निशानेबाज संभावित कोर ग्रुप में शामिल, हिना सिंद्धू को नहीं मिली जगह

इलावेनिल वालारिवन और अनीश भानवाला समेत 34 निशानेबाजों को तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप में रखा गया है।

Reported by: Bhasha
Published : June 26, 2020 20:56 IST
तोक्यो ओलंपिक के लिये...
Image Source : GETTY IMAGES तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 निशानेबाज संभावित कोर ग्रुप में शामिल, हिना सिंद्धू को नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। इलावेनिल वालारिवन और अनीश भानवाला समेत 34 निशानेबाजों को तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप में रखा गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने उन निशानेबाजों की सूची जारी की जो ओलंपिक के लिये अलग से अभ्यास करेंगे।

कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित हो गए हैं । इन 34 निशानेबाजों में 15 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं लेकिन अपनी चयन नीति के तहत एनआरएआई के पास फार्म और औसत स्कोर के आधार पर एक या दो स्थान बदलने का अधिकार है।

महासंघ के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ ये निशानेबाज अलग से अभ्यास करेंगे। निशानेबाजों के स्कोर और फार्म को देखते हुए टीम चुनते समय एक दो बदलाव किये जा सकते हैं।’’ एयर पिस्टल में पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू का नाम इस समूह में नहीं है। तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में क्वालीफिकेशन की आखिरी तारीख छह जून 2021 है।

कोर समूह :

पुरूष : 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन : ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पारूल कुमार, संजीव राजपूत , स्वप्निल कुसाले

10 मीटर राइफल : दीपक कुमार, दिव्यांश सिंह पंवार, पंकज सिंह, संदीप सिंह

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल : अनीश भानवाला, विजयवीर सिंह

10 मीटर पिस्टल : अभिषेक वर्मा, ओमप्रकाश मूठारवाल, सौरभ चौधरी, शहजार रिजवी

स्कीट : अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह, मैराज अहमद खान, शीराज शेख महिला : 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन : अंजुम मोद्गिल, गायत्री एन, सुनिधि चौहान, तेजस्विनी सावंत 

10 मीटर राइफल : अंजुम मोद्गिल, अपूर्वी चंदेला, इलावेनिल वालारिवन, श्रेया अग्रवाल 

25 मीटर पिस्टल : अभिंद्य पाटिल, चिंकी यादव, मनु भाकर, राही सरनोबत 10 मीटर पिस्टल : अन्नुराज सिंह, ऐशा सिंह, मनु भाकर, यशस्विनी सिंह। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement