कोलकाता| कोरोना वायरस से लडाई की जंग में हर कोई सामने आकर किसी ना किसी तरह से अपने देश की मदद कर रहा है। इस कड़ी में जहां एक तरफ कोई खेल नहीं हो रहे हैं तो दूसरी तरफ खिलाड़ मैदान की बजाए कोरोना की जंग में उतर कर अपना योगदान दे रहे हैं। जिसमें भारत के युवा निशानेबाज शिवम ठाकुर भी पीछे नहीं रहे। वह अपनी अमूल्य चीजों को नीलाम कर फंड एकत्रित कर रहे हैं ताकि जरूरतमंदों की मदद करने में योगदान दे सकें।
17 साल के शिवम ने कहा है कि वह तीन साल की अपनी कमाई का 60 फीसदी हिस्सा उन खिलाड़ियों को देना चाहते हैं जो इस समय अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शिवम ने आयु-वर्ग स्तर तक क्रिकेट खेली है। उन्होंने कहा कि वह अपनी किट नीलाम करना चाहते हैं। इस किट में वो पैड भी शामिल हैं जो उन्हें भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिए थे। नोएडा में रहने वाले इस निशानेबाज ने अभी तक छह-सात लाख रुपये कमाए हैं।
शिवम ने आईएएनएस से कहा, "मैं उन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं जो इस समय आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं। मेरे पास समय है। मैं उन खिलाड़ियों की मदद करना चाहता हूं जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। मैं जो थोड़ा बहुत कर सकता हूं वो करना चाहता हूं।"
शिवम स्कूल गेम्स एंड एक्टीविटी डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसजीएडीएफ) के ब्रांड एम्बेसडर हैं, यह संस्था उन्होंने ही 2017 में युवा खिलाड़ियों के सपने को सच करने में उनकी मदद करने के लिए शुरू की है।
यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन ने जब 2002 नेटवेस्ट सीरीज के दौरान कैफ को कहा था 'बस ड्राइवर', मिला था ये करारा जवाब
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना वायरस के मामले 80 हजार के पार जाने के चलते बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल को पहले 15 अप्रैल तक और अब अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड इस साल के अंत में टी20 विश्वकप की मेजबानी को लेकर प्रयासरत है। इतना ही नहीं इस महामारी के चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को भी अगले साल तक स्थगित किया जा चुका है।
( With Input ians )