Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला गोल्फ: पहले राउंड में शर्मिला ने ली बढ़त

महिला गोल्फ: पहले राउंड में शर्मिला ने ली बढ़त

नई दिल्ली: बेंगलुरू की शर्मिला निकोलेट ने हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के छह लाख रुपये इनामी राशि वाले 16वें चरण के टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को पार स्कोर के साथ बढ़त ले ली।

IANS
Published : September 09, 2015 19:28 IST
महिला गोल्फ: पहले...
महिला गोल्फ: पहले राउंड में शर्मिला ने ली बढ़त

नई दिल्ली: बेंगलुरू की शर्मिला निकोलेट ने हीरो महिला प्रोफेशनल गोल्फ टूर के छह लाख रुपये इनामी राशि वाले 16वें चरण के टूर्नामेंट के पहले दिन बुधवार को पार स्कोर के साथ बढ़त ले ली। अनुभवी स्मृति मेहरा एक स्ट्रोक के अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं।

स्मृति ने एक ओवर 73 का स्कोर हासिल किया। दिल्ली गोल्फ क्लब में शर्मिला ने बहुत संभलकर खेलना शुरू किया और शुरुआती नौ होल तक दो बर्डी लगाए। मध्यांतर के बाद हालांकि वह एकाग्रता खो बैठीं और तीन बोगी लगा दिए। 14वें होल पर लगाए ईगल की बदौलत वह शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहीं। शर्मिला ने पूरे सत्र में पहली बार ईगल हासिल किया।


कोलकाता की स्मृति की शुरुआत खराब रही और पहले ही होल पर वह बोगी लगा बैठीं। शुरुआती नौ होल तक स्मृति ने दो बोगी और एक बर्डी लगाया। मध्यांतर के बाद भी स्मृति के खेल में उतार चढ़ाव जारी रहा और उन्होंने फिर से दो बोगी और इतने ही बर्डी लगाए। दिल्ली की ही गौरी मोंगा और गैर पेशेवर खिलाड़ी त्वेशा मलिक दो ओवर 74 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

पंचकूला की अमनदीप द्राल, कपूरथला की गुरसिमर बडवाल और गैर पेशेवर खिलाड़ी दीक्षा डागर ने पांच ओवर 77 का समान स्कोर हासिल कर संयुक्त पांचवें स्थान पर रहीं।

हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली की वाणी कपूर का खराब दौर 16वें चरण में भी जारी रहा। वाणी ने छह बोगी और एक डबल बोगी लगाई तथा 14वें और 17वें होल पर मात्र दो बर्डी हासिल कर सकीं। वाणी सात ओवर 79 स्कोर कर निक्की पोनप्पा, सानिया शर्मा और पल्लवी जैन के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement