Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. शरत कमल करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंचे

शरत कमल करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंचे

नई दिल्ली: भारत के शरत कमल मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शरत हाल में

IANS
Published : May 05, 2015 18:20 IST
भारत के शरत कमल अपने...
भारत के शरत कमल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंचे

नई दिल्ली: भारत के शरत कमल मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 32वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शरत हाल में खत्म हुए विश्व चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल हुए थे, लेकिन कूल्हे की चोट के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। उन्हें तीसरे दौर में चीन के फांग बो का सामना करना था। दूसरे दौर में शरत ने अपने से ऊपर की वरीयता वाले फ्रांस के सिमोन गॉजी को मात दी।

शरत इस सत्र में अब तक शानदार लय में नजर आए हैं और एशियाई चैम्पियनशिपस में भी उन्होंने शीर्ष-20 में शामिल दो खिलाड़ियों को हराया। पिछले महीने उन्हें 56 अंकों का फायदा हुआ और अब उनके कुल 2,296 अंक हैं।

शरत का इससे पूर्व सर्वश्रेष्ठ 38वें पायदान तक पहुंचने में सफल रहे थे। यह पहला मौका है जब भारत के दो खिलाड़ी शीर्ष-100 में शामिल हुए हैं। सौम्यजीत घोष भी नौ स्थान ऊपर 95वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

विश्व चैम्पियनशिप में वह दूसरे पायदान पर पहुंचने में सफल रहे। विश्व चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रा में क्वालीफाई करने वाले जी. साथियान को सबसे बड़ा फायदा हुआ और वह 26 स्थान ऊपर 162वें पायदान पर पहुंचे हैं।

हरमीत देसाई को आठ स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 167वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जुबीन कुमार 317वें और हिमांशु जिंदल 716वें पायदान पर हैं। हिमांशु को पहली बार वरीयता सूची में स्थान मिला है।

महिला वर्ग में मॉउमा दास सात स्थान ऊपर 164वें पायदान पर पहुंची हैं। के. शामिनी 202वें पायदान पर हैं। माउमा को विश्व चैम्पियनशिप के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

पॉलमी घटक 182वें और अंकिता दास 186वें पायदान पर हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement