Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिरी ए : ज्लाटन इब्राहिमोविच के दो गोल से एसी मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराया

सिरी ए : ज्लाटन इब्राहिमोविच के दो गोल से एसी मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराया

पहले हाफ में 38 साल के इब्राहिमोविच ने दो गोल दागे। इब्राहिमोविच ने मिलान को बढ़त दिलाई लेकिन फ्रांसेस्को कापुतो ने पेनल्टी को गोल में बदलकर सासुओलो को बराबरी दिला दी।

Reported by: Bhasha
Published : July 22, 2020 12:36 IST
Serie A : AC Milan beat Sasuolo 2-1 with two goals from Zlatan Ibrahimovic
Image Source : GETTY IMAGES Serie A : AC Milan beat Sasuolo 2-1 with two goals from Zlatan Ibrahimovic

मिलान। ज्लाटन इब्राहिमोविच के दो गोल की मदद से एसी मिलान ने सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में सासुओलो को 2-1 से हरा दिया। पहले हाफ में 38 साल के इब्राहिमोविच ने दो गोल दागे। इब्राहिमोविच ने मिलान को बढ़त दिलाई लेकिन फ्रांसेस्को कापुतो ने पेनल्टी को गोल में बदलकर सासुओलो को बराबरी दिला दी।

इब्राहिमोविच ने मध्यांतर से पहले एक और गोल दागकर स्कोर 2-1 किया जो निर्णायक साबित हुआ। 

मेहदी बोराबिया को मध्यांतर से ठीक पहले दूसरा पीला कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर कर दिया गया जिससे सासुओलो को दूसरा हाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद मिलान की टीम और गोल नहीं दाग सकी। 

ये भी पढ़ें - इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में कभी आउट नहीं कर पाए आर अश्विन, अब कही ये बात

कोरोना वायरस महामारी के बाद लीग की बहाली पर मिलान की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है। टीम के दो अन्य मैच ड्रॉ रहे। एक अन्य मैच में अटलांटा ने लुई म्यूरियल के गोल से बोलोना को 1-0 से हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement