Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सेरेना ने 3 साल बाद जीता पहला खिताब, जेसिका को हरा ASB क्लासिक टूर्नामेंट की चैंपियन बनीं

सेरेना ने 3 साल बाद जीता पहला खिताब, जेसिका को हरा ASB क्लासिक टूर्नामेंट की चैंपियन बनीं

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। सेरेना ने तीन साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है। 

Reported by: IANS
Published on: January 12, 2020 16:38 IST
सेरेना ने 3 साल बाद...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES सेरेना ने 3 साल बाद जीता पहला खिताब, जेसिका को हरा ASB क्लासिक टूर्नामेंट की चैंपियन बनीं

ऑकलैंड| अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। सेरेना ने तीन साल बाद कोई ट्रॉफी जीती है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने हमवतन और अपना तीसरा डब्ल्यटीए फाइनल खेल रही जेसिका पेगुला को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

38 साल की सेरेना की 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद से यह पहला और करियर का 73वां डब्ल्यूटीए खिताब है। वह 2018 और 2019 में विंबलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार गई थी जबकि 2019 के रोजर्स कप फाइनल से वह रिटायर हो गई थीं।

सेरेना ने खिताब जीतने के बाद अपनी 43000 अमेरिकी डॉलर की ईनामी राशि को ऑस्ट्रेलिया बुशफायर अपील को दान करने का फैसला किया ताकि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

विलियम्स ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब फरवरी 1999 में फ्रांस की अमीली माउरेस्मो को हराकर जीता था। एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट जीतने के बाद सेरेना एक हाथ में ट्रॉफी ले रखी थी और दूसरे हाथ में वह अपनी बेटी ओलंपिया को ले रखी थी। सेरेना ने मेलबर्न में 2017 में जब अपना पिछला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था तो वह आठ महीने की गर्भवती थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement