Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जब सुपरवूमैन सेरेना ने मोबाइल चोर को दबोचा

जब सुपरवूमैन सेरेना ने मोबाइल चोर को दबोचा

सैन फ्रांसिस्को: सेरेना विलियम्स को कोर्ट पर अपने दमखम के लिये जाना जाता है लेकिन इस टेनिस स्टार ने तब कोर्ट से बाहर भी खुद को सुपरवूमैन साबित किया जब उन्होंने दौड़कर उस आदमी को

Bhasha
Updated on: November 09, 2015 18:43 IST
जब सुपरवूमैन सेरेना...- India TV Hindi
जब सुपरवूमैन सेरेना ने मोबाइल चोर को दबोचा

सैन फ्रांसिस्को: सेरेना विलियम्स को कोर्ट पर अपने दमखम के लिये जाना जाता है लेकिन इस टेनिस स्टार ने तब कोर्ट से बाहर भी खुद को सुपरवूमैन साबित किया जब उन्होंने दौड़कर उस आदमी को दबोच दिया जो रेस्टोरेंट में भोजन कर रही इस स्टार खिलाड़ी का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था।

महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 34 वर्षीय सेरेना ने फेसबुक पर खुद को सुपरहीरो की तरह पेश करके एक तस्वीर डाली है और उस नाटकीय घटनाक्रम को बयां किया जो उनके अनुसार एक चीनी रेस्टोरेंट में हुआ। वहां एक व्यक्ति उसके करीब खड़ा था और उनकी टेबल के काफी करीब पहुंच गया था।

हालांकि निगरानी के लिये लगाये गये कैमरों के अनुसार कहानी इतनी नाटकीय नहीं थी जैसी सेरेना ने फेसबुक पर बतायी।

सेरेना ने लिखा, मेरा मोबाइल कुर्सी पर पड़ा था लेकिन मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। वह : कथित चोर : वहां बड़ी देर से था। क्या वह ग्राहक था। मैंने सोचा कि कि क्या वह बाथरूम जाने के लिये इंतजार कर रहा है।

इस टेनिस स्टार ने कहा कि उनकी सुपरहीरो जैसी समझ सही साबित हुई। उस व्यक्ति ने उनका मोबाइल उठाया और रेस्टोरेंट से बाहर जाने लगा। उन्होंने कहा, वह दौड़ने लगा लेकिन मैं उससे तेज दौड़ी और मैंने जल्द ही उसे दबोच दिया।

सेरेना के फेसबुक पर यह नहीं बताया गया है कि यह किस शहर की घटना है। उनका फोन कौन साथा और वह किसके साथ डिनर कर रही थी। निगरानी के लिये लगाये गये कैमरों में कैद वीडियो को कल गुड मार्निंग अमेरिका कार्यक्रम में दिखाया गया जिससे अधिक जानकारी मिली।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार वीडियो में दिखाया गया है कि सेरेना सैन फ्रांसिस्को में एक व्यक्ति के साथ रात्रि भोजन कर रही है। एक अन्य व्यक्ति को उनके करीब जाते हुए देखा जा सकता है। वह वहां पर रूका और फिर उसने फोन उठा लिया । सेरेना इसके बाद उसके पीछे रेस्टोरेंट से बाहर तक आयी।

सेरेना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा कि क्या उसने गलती से गलत फोन उठा लिया । उस व्यक्ति ने इसके बाद उनका फोन वापस लौटा दिया। इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रेस्टोरेंट की महिला वेटर ने कहा कि सेरेना कह रही थी कि वह उस व्यक्ति से किसी तरह का झगड़ा नहीं करना चाहती थी। सेरेना ने कहा कि अपना फोन हासिल करने के बाद रेस्टोरेंट में लौटने के बाद सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement