Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद सेरेना विलियम्स के भविष्य पर मंडराए काले बादल

फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद सेरेना विलियम्स के भविष्य पर मंडराए काले बादल

सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6-2, 7-5 से मात दी। इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिये अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा। 

Reported by: Bhasha
Published : June 02, 2019 10:45 IST
सेरेना विलियम्स
Image Source : GETTY IMAGE सेरेना विलियम्स, अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी 

पेरिस। रिकार्ड की बराबरी करने वाला 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूट गया जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। 

सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6-2, 7-5 से मात दी। इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिये अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा। 

सेरेना ​सितंबर में 38 बरस की हो जायेंगी। उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था जब वह गर्भवती थी। 

इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से तीन टूर्नामेंट में वह फिनिश नहीं कर सकी। इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वह रिटायर हो गई जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। अब वह जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की कोशिश करेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement