Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोरोना महामारी के बीच सर्बिया और क्रोएशिया की फुटबाल लीग जल्द होगी शुरू

कोरोना महामारी के बीच सर्बिया और क्रोएशिया की फुटबाल लीग जल्द होगी शुरू

सर्बिया और क्रोएशिया की फुटबाल लीग क्रमश: 30 मई और छह जून को शुरू होंगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Reported by: Bhasha
Published on: May 06, 2020 23:31 IST
Football- India TV Hindi
Image Source : GETTY Football

बेलग्राद| सर्बिया और क्रोएशिया की फुटबाल लीग क्रमश: 30 मई और छह जून को शुरू होंगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बालकन क्षेत्र के इन दोनों देशों ने हालांकि लोगों के बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा रखा है और ऐसे में मैचों के खाली स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है।

सर्बियाई फुटबॉल फेडरेशन (एफएसएस) की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘फैसला किया गया है कि 2019-2020 सत्र के अंतिम चार दौर का आयोजन किया जाएगा।’’ लीग शुरू करने के अलावा सर्बिया कप भी पूरा किया जाएगा। सर्बिया कप क्वार्टर फाइनल चरण तक पहुंच गया है और इसका फाइनल 24 जून को होगा।

इस बीच क्रोएशियाई फुटबॉल फेडरेशन (एचएनएस) ने कहा कि उनका सत्र 30 और 31 मई को नेशन्स कप के सेमीफाइनल मैचों के साथ शुरू होगा जबकि फर्स्ट डिविजन लीग के मैच छह जून से खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कोलकाता में फीफा विश्वकप क्वालीफायर ना खेल पाने से दुखी है अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम

हालांकि सेकेंड डिविजन के बचे हुए मैच, क्षेत्रीय और अन्य लीग नहीं खेली जाएंगी। मोंटेंनेग्रो ने भी अपनी लीग एक जून से शुरू करने की घोषणा की है। बालकन क्षेत्र में कोविड-19 के कारण 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 17500 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement