Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. युवा शटलर लक्ष्य सेन टाटा ओपन के फाइनल में

युवा शटलर लक्ष्य सेन टाटा ओपन के फाइनल में

 17 साल के लक्ष्य ने पहला सेट गवांने के बाद शानदार वापसी करते हुए 17-21, 21-9, 21-12 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। 

Reported by: Bhasha
Published : December 02, 2018 11:10 IST
लक्ष्य सेन
Image Source : @BAI_MEDIA/TWITTER लक्ष्य सेन

मुंबई: भारतीय शटलर और दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने शनिवार को टाटा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड के कांतावात लीलावीचाबुत्र को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 17 साल के लक्ष्य ने पहला सेट गवांने के बाद शानदार वापसी करते हुए 17-21, 21-9, 21-12 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। 

महिला एकल के सेमीफाइनल में अश्मिता चाहिला ने थाईलैंड की छाननछिदा जुछारोएन को सीधे गेम में 21-19, 21-19 से शिकस्त दी। फाइनल में उनका सामना व्रुशाली धुम्माडी से होगा जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त मुग्धा आग्रे को सीधे गेम में 21-11, 21-12 से हराया। 

जाक्कामपुदी मेघना और पूर्विशा एस रामा की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने सेमीफाइनल में हमवतन रुतापर्णा पांडा और आरती सारा सुनील की जोड़ी को 21-18, 9-21, 25-23 से मात दी। फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना विंग युंग और येयुंग नगा टिंग की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में अपर्णा बालन और श्रुति केपी की भारतीय जोड़ी को 16-21, 21-8, 21-11 से हराया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement