मुंबई: भारतीय शटलर और दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने शनिवार को टाटा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड के कांतावात लीलावीचाबुत्र को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 17 साल के लक्ष्य ने पहला सेट गवांने के बाद शानदार वापसी करते हुए 17-21, 21-9, 21-12 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की की।
महिला एकल के सेमीफाइनल में अश्मिता चाहिला ने थाईलैंड की छाननछिदा जुछारोएन को सीधे गेम में 21-19, 21-19 से शिकस्त दी। फाइनल में उनका सामना व्रुशाली धुम्माडी से होगा जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त मुग्धा आग्रे को सीधे गेम में 21-11, 21-12 से हराया।
जाक्कामपुदी मेघना और पूर्विशा एस रामा की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने सेमीफाइनल में हमवतन रुतापर्णा पांडा और आरती सारा सुनील की जोड़ी को 21-18, 9-21, 25-23 से मात दी। फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना विंग युंग और येयुंग नगा टिंग की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में अपर्णा बालन और श्रुति केपी की भारतीय जोड़ी को 16-21, 21-8, 21-11 से हराया।