Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रियो ओलंपिक की नाकामी को भुला टोक्यो में इतिहास रचना चाहती हैं सविता

रियो ओलंपिक की नाकामी को भुला टोक्यो में इतिहास रचना चाहती हैं सविता

भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उनकी टीम तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर रियो ओलंपिक की नाकामी को भुलाना चाहती है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 16, 2020 17:02 IST
Savita wants to create history in Tokyo forgetting Rio...- India TV Hindi
Image Source : HOCKEY INDIA Savita wants to create history in Tokyo forgetting Rio Olympics failure

बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उनकी टीम तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर रियो ओलंपिक की नाकामी को भुलाना चाहती है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक 2016 के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई।

सविता ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। मैं तोक्यो ओलंपिक में अपनी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं ताकि हम रियो ओलंपिक की नाकामी को भुला सकें।’’ उन्होंने कहा,‘‘उस समय हम बिल्कुल नये थे और हमने गलतियां की। लेकिन तोक्यो में 2021 में हमारे पास इतिहास रचने का मौका है।’’

भारतीय टीम एफआईएच विश्व रैंकिंग में नौवे स्थान पर है। पिछले 12 साल से भारतीय टीम का अभिन्न अंग रही सविता ने कहा कि करियर की शुरूआत में उसमें इतना आत्मविश्वास नहीं था।

उन्होंने कहा,‘‘शुरूआत में दूसरों की तुलना में मेरा आत्मविश्वास और खेल को लेकर जुनून कम था । समय के साथ खेल से मेरा प्यार बढता चला गया और मेरा मानना है कि अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है।’’

भारतीय हॉकी टीमें लॉकडाउन के दौरान यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर थी। सविता ने कहा कि इस दौरान उन्होंने दूसरी टीमों के खेल का विश्लेषण किया । उन्होंने कहा कि इस ब्रेक ने उन्हें संयम सिखाया और जिंदगी में छोटे छोटे पलों में खुशी ढूंढने की अहमियत समझाई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement